टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ ,जामुड़िया: CPM पंचायत सदस्य एवं समिति उम्मीदवारों ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार ( Door to Door Election Campaign) शुरू किया। रविवार को तपसी पंचायत क्षेत्र के 245 नंबर बूथ से सीपीएम के उम्मीदवार राधेश्याम हरिजन एवं 25 समिति उम्मीदवार नासिर मियां ने घर घर जाकर अपना चुनाव प्रचार किया। इस दौरान तपसी के कुनुस्तोरिया कोलयरी (Kunustoria Colliery) के दोतल्ला, मस्जिद पाड़ा एवं झिंझरी मोहल्ला जैसे इलाकों में स्थित घरों में जा जाकर उम्मीदवारों ने अपने समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की।इस मौके पर उनके साथ तपसी अंचल सीपीएम समर्थक मौजूद रहे। आपको बता दें कि तपसी पंचायत क्षेत्र के 245 नंबर बूथ से जहां राजू मुखर्जी को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का उम्मीदवार बनाया गया है वहीं सीपीएम से राधेश्याम हरिजन एवं भाजपा (BJP) से राजू मंडल को उम्मीदवार बनाया गया। इस मौके पर भरत गोप शंभू चौधरी विनोद अहीर हिरेन मंडल के अलावा कई समर्थक उपस्थित रहे । इस बारे में माकपा नेता भरत गोप ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण 3 बूथों पर माकपा प्रत्याशी सर्टिफिकेट नहीं ले सके जिसके कारण तीन सीपीएम प्रार्थीओं का नॉमिनेशन चुनाव में नहीं हो पाया। लेकिन तपसी के 5 बूथों पर उनका चुनाव प्रचार जारी है और उनको विश्वास है कि 5 बूथों पर उनको जीत हासिल होगी और आने वाले समय में तपसी पंचायत में माकपा का ही कब्जा होगा।