ASANSOL : इनके साहसिक कदम से आखिरकार चल ही गया बुलडोज़र

आसनसोल में वर्षो से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुरुआत मेयर बिधान उपाध्याय के द्वारा हो गया है। हलाकि इसका आगाज़ तो हो गया है पर क्या वास्तव में जिन जगहों में अतिक्रमण को हटाना जरूरी है, वहां -वहां भी मेयर कार्यवाही करेंगे? यह प्रश्न आम, जनता में है।

author-image
Kanak Shaw
New Update
asansol1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल(Asansol) में वर्षो से चल रहे अतिक्रमण(encroachment) हटाओ अभियान का शुरुआत मेयर बिधान उपाध्याय के द्वारा हो गया है। हलाकि इसका आगाज़ तो हो गया है पर क्या वास्तव में जिन जगहों में अतिक्रमण को हटाना जरूरी है, वहां -वहां भी मेयर कार्यवाही करेंगे? यह प्रश्न आम, जनता में है। नगर निगम द्वारा इस तरह के अभियान साल 2011 से निरंतर चलाये जा रहे है साथ ही कार्यवाही भी की गयी थी, मगर गुज़रते वक़्त के साथ मामला वही पहुंच जाता है जहाँ से शुरू हुआ था। अतिक्रमणकारी वापस उस ज़मीन पर कब्ज़ा कर लेते है, जिसे प्रशासन(Police) द्वारा खाली कराया जाता है। जिसका ताज़ा उदहारण आपको आसनसोल बीएनआर से कोर्ट तक देखने मिल जायेगा, इस महत्पूर्ण रस्ते के दोनों ओर आपको अतिक्रमण देखने को मिल जायेगा। फिलहाल लोगो की मांग है कि बाजार, हाटन रोड और कोर्ट इलाके में भी अभियान चलाया जाए। नगर निगम द्वारा इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाना आसान नहीं था, नगर निगम(AMC) को बहुत सारे विरोधो का सामना करना पड़ा। हॉकर्स ने कभी धरना प्रदर्शन किया तो कभी पथराव। इन सभी मुश्किलों के बाद इस बड़े कार्य को अंजाम देना अपने आप में सराहनीय है। शिल्पांचल के लोग निगम के मेयर से उम्मीद लगा रहे है की वे शहर को अतिक्रमणकारीयो से मुक्त करवाएंगे।