डीवीसी के सीएसआर विभाग ने स्कूल में लगाये 170 फलदार पौधे

नैगम सामाजिक दायित्व दामोदर घाटी निगम मैथन के द्वारा मेढ़ा ग्राम के उत्क्रमित मध्यविद्यालय के प्रांगण मे आम, नींबू एवं लीची के पौधे लगाए गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
asansol

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : नैगम सामाजिक दायित्व दामोदर घाटी निगम मैथन के द्वारा मेढ़ा ग्राम के उत्क्रमित मध्यविद्यालय के प्रांगण मे आम, नींबू एवं लीची के पौधे लगाए गए। विद्यालय के बच्चों एवं आंगनबाड़ी के सेविका और सहायिका के मध्य 170 आम, नींबू, लीची, सागबान इत्यादि के पौधे वितरित किए गए। निरसा के माननीया विधायक श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता के द्वारा वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। माननीया विधायक ने स्कूली बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षक मंडली तथा नैगम संजीक दायित्व दामोदर घाटी निगम के प्रबंधक डॉ कौशलेन्द्र कुमार के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और डिवीसी द्वारा क्षेत्र मे किए जाने बाले सीएसआर के कार्यक्रमों की सराहना की। साथ- साथ सीएसआर के तहत विद्यालय मे चल रहे सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं रक्त वर्गीकरण जांच की जायजा लेते हुए मेडिकल टीम को धन्यबाद एवं उनके द्वारा दिए जाने बाली सेवा की सरहना करते हुए कहा की डिवीसी के सीएसआर द्वारा क्षेत्र मे काफी कुछ किया जाता रहता है। विद्यालय के बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने एवं खूब उच्च पद प्राप्त करके घर-परिवार एवं देश सेवा मे लगे रहने का आशीर्वाद दिया।