जामुड़िया विधायक प्रतिनिधि ने धर्मपत्नी तथा परिवार के साथ की पूजा अर्चना

सावन के चौथे सोमवार को जामुड़िया हटिया स्थित बाबा भोलेनाथ ठाकुरबाड़ी मंदिर में जामुड़िया विधायक प्रतिनिधि प्रेमपाल सिंह ने भी अपनी धर्मपत्नी तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया और पूजा अर्चना की।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
1jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सावन महीने को बेहद पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि इस महीने भगवान शिव पर जलाभिषेक करने से मन की हर इच्छा की पूर्ति होती है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिरों में जाते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। सावन के चौथे सोमवार को जामुड़िया हटिया स्थित बाबा भोलेनाथ ठाकुरबाड़ी मंदिर में जामुड़िया विधायक प्रतिनिधि प्रेमपाल सिंह ने भी अपनी धर्मपत्नी तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया और पूजा अर्चना की। साथ ही पूजा के उपरांत हवन कर आहुति भी दी। इस दौरान प्रेमपाल सिंह ने कहा कि कि वह अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझते हैं कि श्रावण मास के सोमवार के पवित्र अवसर पर उन्हें आज बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार पूजा करने का सपरिवार अवसर मिला। साथ ही उन्होंने भगवान के समक्ष जामुड़िया वासियों के मंगल की कामना की। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वह उन्हें यहां के लोगों कि सेवा करने का मौका हमेशा देते रहे। प्रेमपाल सिंह ने कहा कि वह जामुड़िया के लोगों को भी अपने वृहत परिवार का हिस्सा मानते हैं। मंदिर के आचार्य परमानंद मिश्रा और अनिल मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना कर जजमान को आशीर्वाद दिया और मंगल कामना की।