राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मैथन डैम घूमने आने वाली सभी सैलानियों को इस बार नोकाबिहार के लिए लाइफ जैकेट अनिवार्य कर दिया गया है। इस बावत डीवीसी प्रबंधन दोनों क्षेत्रों के पुलिस के साथ विभिन्न बोट घाटों का औचक निरीक्षण कर रही है। मंगलवार को कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू कुमार पाखीरा एवं डीवीसी उपप्रबंधक (मानवसंसाधन) तापस रॉय ने संयुक्त रूप से मैथन डैम थर्ड डाइक बोट घाट का निरीक्षण किया, जहाँ सभी सैलानियों को लाइफ जैकेट पहनने के लिए जागरूक किया गया, साथ ही दुर्घटना के दौरान लाइफ जैकेट के विषेशता की जानकारी दी गयी। वही मौके उपस्थित नाविकों को लाइफ जैकेट के लिए सजग किया गया, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में बचाव और सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।