* 'रन फ़ॉर यूनिटी' का हुआ आयोजन
* राष्ट्रीय एकता से संबंधित जागरुकता वैन को जीएम ने दिखायी हरी झंडी
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आज (31/10/2024) भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी। ग़ौरतलब है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
इस मौक़े पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री मित्रा ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन अनुकरणीय है और हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके बाद सभी ने 'रन फ़ॉर यूनिटी' कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ दौड़ लगायी। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता से संबंधित जागरुकता वैन भी रवाना किया गया जो सभी इकाई कार्यालय में जाकर राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करेगा और सभी को एकता व अखंडता के लिए प्रेरित और जागरूक करेगा।