Salanpur: पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया वन महोत्सव सप्ताह

आज यानि मंगलवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के सौजन्य से सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने वन एंव पर्यावरण सरंक्षण के दृष्टिकोण से स्कूली छात्रओं के साथ मिल कर फाड़ी परिषर एंव समीप के रूप विथी बागान में अमरूद, आम और बेदाना समेत विभन्न प्रजातियों के पौधरोपण कर वन महोत्सव मनाया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Van Mahotsav

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल राज्य की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के अनुप्रेरणा से वन एंव पर्यावरण सरंक्षण के लिए राज्य भर में वन महोत्सव सप्ताह (Van Mahotsav week) मनाया जा रहा है। आज यानि मंगलवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के सौजन्य से सालानपुर थाना (Salanpur police station) के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस (Rupnarayanpur Fadi police) ने वन एंव पर्यावरण सरंक्षण के दृष्टिकोण से स्कूली छात्रओं के साथ मिल कर फाड़ी परिषर एंव समीप के रूप विथी बागान में अमरूद, आम और बेदाना समेत विभन्न प्रजातियों के पौधरोपण कर वन महोत्सव (Forest Festival) मनाया। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमिति हाटी और रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक समेत पुलिस कर्मी, स्कूली छात्रा, अध्यापक एंव अन्य मौजूद थे।