Bengal Panchayat Election 2023: बीजेपी उम्मीद्वार से मारपीट पोलिंग एजेंट को भगाया गया

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रानीगंज जेमारी पंचायत (Raniganj Jemari Panchayat) क्षेत्र में वोटों का नजारा कुछ और ही देखने को मिला।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
polling agent

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रानीगंज जेमारी पंचायत (Raniganj Jemari Panchayat) क्षेत्र में वोटों का नजारा कुछ और ही देखने को मिला यहां पर सिर्फ एक पुलिस कॉन्स्टेबल (police constable) की निगरानी में पूरा वोट हो रहा है नहीं नजर आया कोई केंद्रीय वाहिनी। सवाल उठते हैं चुनाव आयोग (Election Commission) पर किस तरह से एक पुलिस कांस्टेबल को बूथ में ड्यूटी दी गई जबकि और भी पुलिस एवं केंद्रीय वाहिनी रहने की बात है वही जेमारी ग्राम पंचायत (Jemari Gram Panchayat) अंतर्गत बूथ नंबर 247 जेमारी बेलिया बथान कम्यूनिटी सेंटर में बीजेपी के उम्मीदवार (BJP candidate) से मारपीट कर उन्हें भगा दिया गया। बीजेपी के पोलिंग बूथ एजेंट को भी वहां से धमकी देकर भगा दिया गया। बिलिया बथान कोड़ा पड़ा अंचल के लोगों का कहना है कि अगर इस तरह से ही लोग धमकी देते रहेंगे तो हम लोग वोटिंग करने नहीं जाएंगे वहां पर कोई भी केंद्रीय वाहिनी नहीं है।