कुनुस्तोड़िया: वृक्षारोपण अभियान की तैयारियाँ जोरों पर

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में क्षेत्र में मास प्लांटेशन ड्राइव के माध्यम से एक हेक्टर लैंड पर 2,500 पौधे एक साथ लगाए जाएँगे जो काफ़ी वृहद है। इसी की तैयारियों का जायज़ा आज क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने लिया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
13 tree

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोयला मंत्रायल, भारत सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन तथा ईसीएल के माननीय सीएमडी श्री समीरन दत्ता के नेतृत्व में कंपनी में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आगामी 23/09/2024 को कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के बांसड़ा साईडिंग में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान किया जाना है जिसमें कंपनी के सीएमडी सहित सभी कार्यकारी निदेशक व स्वतंत्र निदेशक उपस्थित रहेंगे। उक्त समारोह की तैयारियाँ जोरों पर है और कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय प्रबंधन प्रतिबद्ध है कि यह समारोह सफलतापूवर्क संपन्न हो सके। इस बारे में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा भारत सरकार का एक अद्भुत प्रयास है जिससे जुड़कर हम गौरान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में क्षेत्र में मास प्लांटेशन ड्राइव के माध्यम से एक हेक्टर लैंड पर 2,500 पौधे एक साथ लगाए जाएँगे जो काफ़ी वृहद है। इसी की तैयारियों का जायज़ा आज क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने लिया।