टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज (Raniganj) बोरो अन्तर्गत वॉर्ड संख्या 93 के तिवारी पाड़ा में आज यानि बुधवार को रानीगंज शिव शिष्य परिवार (Raniganj Shiv Shishya Parivar) की तरफ से एक दिवासीय शिवचर्चा (Shiva Charcha) का आयोजन किया गया। इस बारे में शिव चर्चा के आयोजक ने बताया कि इस शिव चर्चा को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मुहिम के साथ जुड़े और शिव (Shiva) को अपना गुरु बनाएं। उन्होंने कहा कि शिव को अपना गुरु मानकर एक अलौकिक आनंद का अनुभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन की कई समस्याएं शिव को अपना गुरु मानने से दूर हो सकती हैं, आने वाले समय में युवाओं को लेकर शिव चर्चा करने की योजना है ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी यह शिव चर्चा जारी रहे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं, वृक्षारोपण (tree plantation) जैसे अभियान चलाए जाते हैं जिससे कि शिव चर्चा के साथ-साथ समाज को सामाजिक संदेश भी प्राप्त हो।