स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI court of Asansol) ने कोयला मामले (coal case) में जांच प्रक्रिया जल्द पूरी कर आरोप तय करने का आदेश दिया है। सूत्रों का दावा है कि हालिया सुनवाई में सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने यह टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला को इसी अदालत में पेश किया जाना चाहिए। बता दे सीबीआई अब तक दो आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है और इसके बाद जांच में कोई प्रगति नहीं हुई।
बताया जाता है कि 27 नवंबर 2020 को सीबीआई ने आसनसोल-रानीगंज खनन क्षेत्र में ईसीएल साइट से कोयला चोरी और तस्करी का मामला दर्ज किया था। ईसीएल के कई कर्मचारी-अधिकारी, सीआईएसएफ कर्मी और कुछ संदिग्धों समेत कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, इस मामले में अब 39 लोग जमानत पर हैं।