लगातार हो रही बारिश ने खोल दी आसनसोल नगर निगम की पोल, पूर्व मेयर ने कही ये बात!

लगातार 12 घंटे की बारिश के बाद आसनसोल नगर निगम की पोल खुल चुकी है। पुलिस और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
8 asansol mc

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लगातार 12 घंटे की बारिश के बाद आसनसोल नगर निगम की पोल खुल चुकी है। पुलिस और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। वही लगातार 12 घंटे से हो रही बारिश से पूरा शिल्पांचल जलमग्न हो गया है। वही रेलपार का भी वही आलम देखने को मिल रहा है यहां लोग रात से घरो, दुकानों के सामान लपेट कर जितना ज्यादा हो सके बचाने कि कोशिश कर रहें ओर ये पहली बार नहीं ऐसा हर साल होता है। जैसा कि पूर्व मेयर ने x पर ट्वीट किया कि "मेरे बार-बार अनुरोध के बावजूद आसनसोल नगर निगम और जिला प्रशासन ने गारुई नदी के पुनर्जीवन के लिए कोई पहल नहीं की। हमारा एक दिन का धरना भी उनका ध्यान आकर्षित नहीं कर सका और नतीजा जनता के सामने है। रेलपार के लोगों की जान खतरे में है”।