टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: हर साल की तरह इस बार भी पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/images.outlookindia.com/wp-content/uploads/2023/10/Durga-Puja.jpg)
पुलिस प्रशासन ने पूरे राज्य में दुर्गा पूजा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक शुरू कर दी है।/anm-hindi/media/post_attachments/40481b44-6bd.jpg)
सोमवार को अंडाल थाना के उखरा आउटपोस्ट की पहल पर उखरा के सामुदायिक भवन में इलाके के 19 पूजा कमेटियों के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की।/anm-hindi/media/post_attachments/f665fe24-13d.jpg)
इस अवसर पर पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों के अलावा सीआईबी दुर्गापुर पिंटू मुखर्जी, ओसी अंडाल तन्मय रॉय और उखरा आउटपोस्ट आईसी मोइनुल हक मौजूद थे। प्रशासन ने ईदिर कार्यक्रम में पालन किए जाने वाले कमेटियों को भी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/durga-puja.jpg)
साथ ही आसनसोल और दुर्गापुर में आयोजित पूजा कार्निवल में भाग लेने की इच्छुक किसी भी पूजा कमेटियों को उखरा आउटपोस्ट में विस्तृत जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया है। दुर्गापुर पूजा कार्निवल में दुर्गापुर सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाली सभी पूजा कमेटियां भाग ले सकती हैं। वहीं आसनसोल सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाली रानीगंज विधानसभा की पूजा कमेटियों को सूचित किया गया कि वे आसनसोल कार्निवल में भाग ले सकती हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/b8d558d40fe5f29f5dc12bcaadb45ca02e646eec64e722c3163609895e834a92.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/12c99087408ade587cce373fb4510823cddd7d83bc78b87667dbc73ffd9b877e.webp)
साथ ही पुलिस ने पूजा समितियों को सरकारी दिशा-निर्देश दिए हैं कि डीजे बंद रहेंगे और पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे।
/anm-hindi/media/post_attachments/d907d23bae5050d4ab7090ac07ad878ce1e6a28c31568dc7061654b4cae90ae0.png)
/anm-hindi/media/post_attachments/8005de68fdc828c87d381e1f81233f1d3932a82c6eeb379baa2d305c2fcc56e5.jpg)
द्वादशी के दिन तक प्रतिमा निरंजन करने की अंतिम समय-सीमा तय की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पूजा समितियां सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए अपनी पूजा करेंगी।