नियंत्रण खोकर पलटा आलू से लदा ट्रक

आसनसोल के पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा पर स्थित डुबुडीह चेकपोस्ट पर कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी पुलिस एवं कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पुलिस द्वारा आलू लदे वाहनों को राज्य से बाहर जाने से रोकने के लिए चेकपोस्ट पर धनबाद की ओर

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kalyaneshwari

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा पर स्थित डुबुडीह चेकपोस्ट पर कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी पुलिस एवं कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पुलिस द्वारा आलू लदे वाहनों को राज्य से बाहर जाने से रोकने के लिए चेकपोस्ट पर धनबाद की ओर जाने वाली सड़क की जांच की अभियान चला रही है जहाँ राज्य से बाहर जा रही आलू की ट्रक को रोक कर पुनः राज्य में ही भेजा जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बर्दवान से आलू लदा कर बिहार जा रही ट्रक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो आरोप है कि ट्रक तेजी से भागने की कोशिश कर रहा है। जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि घटना में चालक एवं सहायक सुरक्षित बच गये। मौके पर पुलिस मौजूद है।