टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि बुधवार से रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स (Raniganj Chamber of Commerce) की तरफ से रानीगंज चेंबर भवन (Raniganj Chamber Bhawan) में दो दिवसीय ट्रेड शो (trade show) की शुरुआत हुई। इस ट्रेड शो में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़ी महिला सदस्यों द्वारा जो सामग्रियां बनाई जाती हैं उनको प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। इस बारे में चेंबर के पदाधिकारियों का कहना है कि इस कार्यक्रम को इसलिए किया जा रहा है ताकि रानीगंज (Raniganj) और आसपास के क्षेत्रों में जो महिला उद्यमी हैं उनको उनके सामानों के विपणन के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके।
आज इस ट्रेड शो में आसनसोल रेलवे डिविजन के डीआरएम परमानंद शर्मा (DRM Parmanand Sharma) और उनकी पत्नी पहुंची। दोनों ने ही इस ट्रेड शो का जायजा लिया, दोनों का ही रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सभी स्टॉल में घूम घूम कर यहां मार्केटिंग के लिए रखी गई सामग्रियों को देखा। उन्होंने रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तारीफ की और कहा कि इस तरह से महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना निसंदेह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है और व्यापार के क्षेत्र में भी वह आगे बढ़ रही हैं जरूरत है तो बस उन्हें सहयोग प्रदान करने की और रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इस तरह के आयोजन से व सहयोग महिला उद्यमियों को जरूर मिलेगा।
आपको बता दें कि इस दो दिवसीय ट्रेड शो में 25 स्टॉल लगाए गए हैं जहां घरेलू इस्तेमाल की चीजों के साथ-साथ खाने के स्टॉल भी है। इन सभी स्टालों में जो सामान उपलब्ध है वह महिला उद्यमियों द्वारा बनाया गया है। इस मौके पर यहां रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया, सचिव मनोज केसरी, आरपी खेतान, कन्हैया सिंह, अशोक सराफ, रमेश लोयोला, रूबी गंड वाला, सुशील खेतान और कांता सराफ आदि उपस्थित थे।