स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रामनवमी को लेकर पूरे शिल्पांचल में खुशी और उत्साह की लहर है। कुल्टी विधानसभा अंतर्गत सीतारामपुर में श्री श्री महावीर समिति के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा सीतारामपुर बाजार महावीर मंदिर प्रांगण से शुरू होकर नीचे बाजार ईस्ट कॉलोनी होते हुए पुनः बाजार से होते हुए सूर्य मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ। गांधी नगर के समीप नौजवान समिति के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी में भाग लेने वाले सभी लोगों को ठंडा पानी और पेय पदार्थ वितरित किया।/anm-hindi/media/post_attachments/cb79f89c-a49.jpg)
शोभायात्रा में आसनसोल निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता, स्थानीय पार्षद अमित तुलस्यान, संजय गुप्ता, निर्मल गुप्ता, आशीष साव, दिनेश मोदी, हिमांशु सेठ समेत कई लोग मौजूद थे। शोभायात्र को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा और दिखेगा। यह शोभायात्रा न सिर्फ धार्मिक प्रकृति का था बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी दर्शाता है, जो आज के समय में काफी प्रेरणादायक है। शोभायात्रा में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। हर कोई अपने भगवान श्री राम के प्रति आस्था व्यक्त करता नजर आया। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के बारे में मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हम लोग पिछले कई वर्षों से यह धार्मिक कार्य करते आ रहे हैं।