स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बेरोजगारी और महंगाई (Dearness) की वजह से लोग बेहाल हो चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे पर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला तुर्की (Turkey) इन दिनों बढ़ती महंगाई से परेशान हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुर्की में महंगाई इस साल सबसे ज्यादा बढ़ गई है। इसकी वजह से सेंट्रल बैंक (Central Bank) पर दबाव बना है और उसने हालात काबू में करने के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। तुर्की 2019 के आखिर से ही जबरदस्त महंगाई का सामना कर रहा है।