स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पटना (Patna) के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने कुवैत में नौकरी (Job) दिलाने के नाम पर झांसा देकर जालसाजी की। नौकरी के साथ ही युवाओं से वीजा दिलाने के लिए भी रुपए लिए गए। बदमाशों ने युवाओं को फर्जी वीजा (Visa) देकर यात्रा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया। फर्जी वीजा के साथ पीड़ित आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इन्हें जानकारी मिली कि इनका वीजा फर्जी (fake visa) है। दिल्ली से पटना लौटने के बाद इन्होंने फर्जीवाड़ा की शिकायत दर्ज कराई और शिकायत मिलते ही पुलिस(police) मामले की जांच में जुट गई। कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।