स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मुंबई में बारिश अपना कहर बरपा रही हैं। मानसून (monsoon) का चिपचिपा मौसम चहरे और बालों के लिए परेशानी भी खड़ी करता हैं। कुछ ऐसे टिप्स हैं जिनकी मदद से मानसून में भी आपके चहरे की रंगत बनी रहेगी। तो जानिए इन टिप्स के बारे में।
हल्के रंग के आईशैडो (eyeshadow) का प्रयोग करें।मानसून के मौसम में आखों में डार्क और गहरे रंग के आईशैडो से बचना चाहिए। खासतौर पर स्मोकी आई ।
मानसून के मौसम में बालों(hair) के लिये जैल, क्रीम या स्प्रे जैसे हेयर स्टाइलिंग प्रोडेक्ट का उपयोग करने से बचें। बालों की देखरेख करन के लिये आप नियमित रूप से बालों पर तेल लगाकर मालिश करें।
फाउंडेशन (foundation) की जगह फेस पाउडर (face powder) का इस्तेमाल करें। मानसून के मौसम मेकअप करते समय गोल्ड मेकअप से दूर रहना चाहिये। इस दौरान आप वाटरफ्रूफ मेकअप का उपयोग करें। जहां तक कोशिश करें फाउंडेशन का उपयोग बहुत कम या ना के बराबर ही करें।