भारत विरोधी रैली, हमास नेताओं का किया जोरदार स्वागत, भारत के खिलाफ उगला जहर (Video)

इस रैली में भारत के खिलाफ जहर उगला गया। इसमें हमास नेताओं की मौजूदगी पाकिस्तान और हमास के बीच गहरे संबंधों की पुष्टि करती है। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने हमास को समर्थन दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Anti India Rally in POK

Anti India Rally in POK

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पाकिस्तान की शह पर आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा ने बुधवार को पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के रावलकोट में भारत विरोधी रैली की। जिसमें शामिल होने पहुंचे हमास नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रैली में हमास कमांडर डॉ. खालिद कद्दूमी और कुछ अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। हमास नेताओं के पीओके पहुंचने पर उन पर फूल बरसाए गए और उन्हें पूरे सम्मान के साथ रैली स्थल तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भाई तल्हा सैफ, जैश कमांडर असगर खान कश्मीरी, मसूद इलियास आदि भी मौजूद थे। जानकरी के मुताबिक कश्मीर सॉलिडेरिट डे पर आयोजित की गई इस रैली में भारत के खिलाफ जहर उगला गया। 

इसमें हमास नेताओं की मौजूदगी पाकिस्तान और हमास के बीच गहरे संबंधों की पुष्टि करती है। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने हमास को समर्थन दिया है। पाकिस्तानी सेना, खासकर स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो हमास सदस्यों को सैन्य ट्रेनिंग देते रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि पीओके में इस आयोजन को पाकिस्तान का समर्थन हासिल था। वह दुनियाभर के कट्टरपंथी संगठनों को समर्थन देकर क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है।