India-China border : नीती घाटी में टूटा पुल फिर तैयार

भारत-चीन सीमा (India-China border) को जोड़ने वाले मलारी हाईवे के कैलाशपुर में गिर्थी नदी (Girthi River) पर सीमा सड़क संगठन ने बैली ब्रिज तैयार कर दिया है। शुक्रवार शाम को ब्रिज से वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
girthi nadi pool

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत-चीन सीमा (India-China border) को जोड़ने वाले मलारी हाईवे के कैलाशपुर में गिर्थी नदी (Girthi River) पर सीमा सड़क संगठन ने बैली ब्रिज तैयार कर दिया है। शुक्रवार शाम को ब्रिज से वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई। बीते 16 अप्रैल को निर्माण सामग्री से भरे ट्रक के गुजरने से ब्रिज टूट गया था। बीआरओ (BRO) ने सामरिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मलारी हाईवे (Malari Highway) पर वाहनों की आवाजाही जारी रखने के लिए गिर्थी नदी पर मिट्टी और पत्थरों का भरान कर वाहनों की आवाजाही करवाई।  लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ जाने से दिक्कतें हो रही थीं। डेढ़ माह बाद ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया।