स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रविवार एवं सोमवार को उत्तराखंड(Uttarakhand) के पहाड़ से मैदानी क्षेत्र में दो दिन तेज वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं (strong winds) चल सकती हैं। मौसम बदलने के बाद ही प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) ने देहरादून समेत प्रदेशभर के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। उत्तराखंड में मानसून ने अभी दस्तक तो नहीं दी। प्री- मानसून और गुजरात पहुंचने के बाद बिपोरजॉय (biporjoy) का असर उत्तर भारत के राज्यों में दिखाई दे सकता है।