Breaking: बंगाल में पहली बार! राज्यपाल का बड़ा ऐलान

राजभवन (Raj Bhavan) सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता (Kolkata) समेत जिले में कुल चार पूजा समितियों का चयन किया गया है। इनमें ताला प्रत्या, नेताजी कॉलोनी लो-लैंड, बारानगर बंधुदल स्पोर्टिंग और कल्याणी ल्यूमिनस क्लब शामिल हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
Bengal 1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: त्योहारी सीजन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने बड़ा ऐलान किया है। लोगों के मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 4 पूजा समितियों को दुर्गा रत्न पुरस्कार (Durga Ratna Award) दिया जाएगा। राजभवन (Raj Bhavan) सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता (Kolkata) समेत जिले में कुल चार पूजा समितियों का चयन किया गया है। इनमें ताला प्रत्या, नेताजी कॉलोनी लो-लैंड, बारानगर बंधुदल स्पोर्टिंग और कल्याणी ल्यूमिनस क्लब शामिल हैं। 4 क्लबों को कुल 5 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।