Panchayat Polls: मतदान कर्मियों पर एफआईआर!

राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner) राजीव सिन्हा ने बताया  कि पंचायत मतदान केंद्र(polling station) पर हिंसा के कारण डरे हुए और बूथ से लौटने वाले मतदान कर्मियों (polling staff) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (File an FIR) की जाएगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
rajib sinha

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner) राजीव सिन्हा ने बताया  कि पंचायत मतदान केंद्र(polling station) पर हिंसा के कारण डरे हुए और बूथ से लौटने वाले मतदान कर्मियों (polling staff) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (File an FIR) की जाएगी। उन्होंने यह बात शनिवार दोपहर को राज्य में पंचायत मतदान के दौरान कही।  पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव(Panchayat election) के लिए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा (violence) देखी गई। इस बीच कई बूथों पर हिंसा के कारण कार्यकर्ता बूथ छोड़कर डीसीआरसी लौट आये।