स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक तूफानी रेखा पश्चिम गंगा तटीय पश्चिम बंगाल (GWB) से उत्तर ओडिशा से सटे पूर्वी गंगा तटीय पश्चिम बंगाल (GWB) की ओर बढ़ रही है। इसके तहत पश्चिम बंगाल में 60-70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही राज्य में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।