ज्योतिप्रिय मल्लिक! मैरून डायरी में लिखा है 'बालूदा' नाम

अभिजीत दास के घर से मैरून डायरी बरामद हुई। ईडी का दावा, मैरून डायरी में लिखा है 'बालूदा' नाम। मैरून डायरी में छिपी भ्रष्टाचार की गुप्त जानकारी? डायरी में इस बात का जिक्र है कि कब किसे कितने पैसे दिए गए।

author-image
Sneha Singh
New Update
Baluda

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस बार राशन भ्रष्टाचार (ration corruption) मामले में मैरून डायरी (maroon diary) मिली है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी, ईडी (ED) ने कल वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (Jyotipriya Mallick) के करीबी अभिजीत दास (Abhijit Das) के घर की तलाशी ली। अभिजीत दास के घर से मैरून डायरी बरामद हुई। ईडी का दावा, मैरून डायरी में लिखा है 'बालूदा' नाम। मैरून डायरी में छिपी भ्रष्टाचार की गुप्त जानकारी? डायरी में इस बात का जिक्र है कि कब किसे कितने पैसे दिए गए।