Manglahat: नौशाद सिद्दीकी ने मंगलाहट के कारोबारियों से की मुलाकात

आईएसएफ(ISF) के विधायक नौशाद सिद्दीकी (Naushad Siddiqui)ने वेस्ट बंगाल के हावड़ा मंगलाहाट (Mangalahat) में आग(fire)  में खाक हुए हजारों दुकानों के कारोबारियों से मुलाकात की। उन्होंने मुख्य मंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से कारोबारियों

author-image
Kalyani Mandal
New Update
siddiki mamata.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आईएसएफ(ISF) के विधायक नौशाद सिद्दीकी (Naushad Siddiqui)ने वेस्ट बंगाल के हावड़ा मंगलाहाट (Mangalahat) में आग(fire)  में खाक हुए हजारों दुकानों के कारोबारियों से मुलाकात की। उन्होंने मुख्य मंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से कारोबारियों के पुनर्वास की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। उनके पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में कारोबारी एकत्रित हुए। उन सभी ने दावा किया कि बाजार में जानबूझकर आग लगाई गई ताकि कारोबारियों (businessmen)को वहां से खदेड़ा जा सके। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौके पर आई थीं और उन्होंने सीआईडी (CID) जांच का आदेश भी दिया है। उल्लेखनीय है कि मंगलाहाट में लगी आग में कम से कम ढाई हजार दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।