Panchayat Elections: टीएमसी ने दिलीप घोष को क्यों दिया ORS और ठंडा पानी

पंचायत चुनाव (panchayat elections) में नामांकन का दौर चल रहा है। ऐसे में कई ज़िलों से गड़बड़ी की खबरे आ रही है। इसी बीच नामांकन के दौरान शिष्टाचार का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
orsANDCOLDWATER

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पंचायत चुनाव (panchayat elections) में नामांकन का दौर चल रहा है। ऐसे में कई ज़िलों से गड़बड़ी की खबरे आ रही है। इसी बीच नामांकन के दौरान शिष्टाचार का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। पश्चिमी मिदनापुर के शालबानी में तृणमूल (TMC)कार्यकर्ताओं ने बीजेपी (BJP) सांसद दिलीप घोष को ओआरएस(ORS) और ठंडा पानी (Cold Water) पिलाया। भीषण गर्मी में भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ब्लॉक दर ब्लॉक जाकर देख रहे थे कि पार्टी उम्मीदवारों का नामांकन कैसा चल रहा है। 

दिलीप घोष (Dilip Ghosh) मंगलवार दोपहर मिदनीपुर सदर प्रखंड का निरीक्षण करने के बाद पार्टी प्रत्याशियों का नामांकन देखने शालबनी पहुंचे थे। घोष जब लौटने के लिए अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, तभी तृणमूल के दो युवा कार्यकर्ता अतनु सिंह और असित घोष आगे आए और दिलीप घोष के हाथों में ठंडे पानी की बोतल और ओआरएस का पैकेट थमा दिया।