स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सऊदी अरब ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। शनिवार को गृह मंत्रालय ने सऊदी प्रेस एजेंसी को बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए सभी एहतियाती प्रतिबंध अब निष्प्रभावी होंगे।
इन प्रतिबंधों के खत्म होने से सऊदी अरब के आम नागरिकों के साथ ही भारतीय कामगारों को बड़ी राहत मिलेगी। भारतीय नागरिक फिर से वहां जाकर काम कर पाएंगे। अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सार्वजनिक जगहों के साथ ही मस्जिदों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया है। हालांकि सभी को अब भी मास्क पहनना होगा।