स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महिलाएं आज जंतर मंतर पर किसान संसद का संचालन करेंगी। महिलाएं मौजूदा कृषि व्यवस्था, आंदोलन में उनकी भूमिका, मंडी एक्ट और कृषि कानूनों के तमाम पहलुओं पर अपनी राय रखेंगी। बता दें कि किसान संसद के तीन सत्रों की अध्यक्षता की जिम्मेवारी तीन महिला प्रतिनिधियों को सौंपी जाएगी। इसी तर्ज पर तीन उपाध्यक्ष भी किसान संसद की कार्रवाई में सहभागी बनेंगी। महिला किसान संसद में 200 किसान प्रतिनिधि शामिल होंगी।