भारत से 1600 टन गेहूं ले जा रहा मालवाहक जहाज मेघना नदी में डूबा

author-image
New Update
भारत से 1600 टन गेहूं ले जा रहा मालवाहक जहाज मेघना नदी में डूबा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत से गेहूं लेकर बांग्लादेश जा रहा मालवाहक जहाज डूब गया। ये घटना तब हुई जब मालवाहक जहाज बंगाल की खाड़ी के मुहाने पर मेघना नदी में था। यहां उथले पानी में तटबंध से टकराने के कारण जहाज में दरार हो गई और उसमें पानी घुस जाने के कारण ये घटना हुई। ये मालवाहक जहाज 1600 टन गेहूं लेकर नारायणगंज नदी बंदरगाह की ओर जा रहा था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

गौरतलब है कि मालवाहक जहाज मंगलवार को चटोग्राम बंदरगाह के बाहरी लंगरगाह में एक बड़े जहाज से माल लादकर ढाका के बाहरी इलाके में नारायणगंज नदी बंदरगाह की ओर जा रहा था। यहां से गेहूं को एक निजी आटा मिल में पहुंचाया जाना था। बांग्लादेश के जल परिवहन प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव अताउल कबीर ने बताया कि पूरा गेहूं पानी में डूब गया है। इस गेहूं के मिलने की अब कोई गुंजाइश नहीं है।