पढ़ी गई नमाज, एक किलोमीटर तक कड़ी सुरक्षा

author-image
Harmeet
New Update
पढ़ी गई नमाज, एक किलोमीटर तक कड़ी सुरक्षा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई। ज्ञानवापी प्रकरण के बाद से हर शुक्रवार को नमाजियों बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन आज अलर्ट रहा। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अपील का असर भी नजर आया और पिछले शुक्रवार के मुकाबले आज नमाजियों की संख्या कम रही। नमाज अदा करने के बाद लोग-बारी से काशी विश्वनाथ धाम के बाहर से निकले।

इधर बांसफाटक और मणिकर्णिका द्वार से पहले मीडिया के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर आम वाहनों का आवागमन बंद रहा, केवल पैदल लोगों को आने-जाने दिया गया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी मस्जिद के चारों तरफ कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था रही। परिसर के बाहर करीब एक किलोमीटर के दायरे में पुलिस और पीएसी के हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया।