स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 21 अगस्त को सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में ट्विन टावर्स के ब्लास्ट एरिया में एक घंटे के लिए नो-फ्लाइंग जोन रहेगा। एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी की बिजली काटकर पूरे परिसर को खाली कराया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक व्यक्ति और पशुओं को प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकालने के बाद ही ब्लास्ट किया जाएगा। इसके लिए एडिफिस इंजीनियरिंग ने प्राधिकरण समेत सभी अन्य एजेंसियों को कार्ययोजना भेजकर सहयोग करने को कहा है। जानकारी के अनुसार सुपरटेक की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और इंडियन एयरफोर्स से अपील की गई है की वह ब्लास्ट के दिन दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच ट्विन टावर के 10 किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित करें।