राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के देन्दुआ बाजार में दिनदहाड़े एक मोबाइल दुकान में चोरों ने लगाई सेंध। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय बर्णवाल मोबइल दुकान की पीछे की दिवार को काट कर चोरों ने दिनदहाड़े दुकान में रखे 41 कीपैड एंव स्मार्टफोन समेत 40 हजार नगद ले भागे। सनद रहे देन्दुआ बाजार में जुलाई माह में मोबाइल दुकान में यह तीसरी बार चोरी हुई है। तीनो बार चोरों ने मोबाइल दुकान का दिवार काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बता दे बीते 3 जुलाई एंव 24 जुलाई को कोनार मोबाइल दुकान में भी चोरों ने इसी तरीके से चोरी की थी, और आज फिर दीवार काट कर कोनार मोबाइल के पास की दुकान में चोरी की घटना हुई है। जिसके के बाद बाजार के दुकानदारों में सुरक्षा को लेकर भय उत्पन्न हो गया है। वही लगातार एक महीने में तीन बार हुई चोरी कि घटना से देन्दुआ बाजार के दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुये चित्तरंजन-आसनसोल मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। वही घटना की सूचना पा कर मौके पर पुलिस बल के साथ सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी पहुँच कर लोगो को समझा बुझा कर अवरुद्ध हटवाया एंव जल्द चोरी की घटना पर अंकुश लगाने समेत क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगने की अस्वाशसन दिया।
वही मोबाइल दुकान के मालिक हरि बर्णवाल ने बताया कि दोपहर करीब 1.30 बजे दुकान बंद कर घर गाये और 3.30 में जब वपास दुकान खोलने पर सब सामान बिखरा हुआ एंव गले मे रखे 40 हजार रुपये और करीब 41 मोबाइल फोन गयाब है, तब उन्होंने ने देखा कि दुकान का पिछे की दिवार टूटी हुई है, और दुकान में चोरी हुई है। स्थानीय व्यक्ति दिपक दत्ता ने कहा कि बाजार में यह तीसरी घटना है जब दिवार काट चोरों ने चोरी की है। सोचने का बिषय है कि दिनदहाड़े किस तरीके से चोर खुलेआम दिवार काट कर चोरी कर रहे है। हमलोगों ने आज सुरक्षा व्यवस्था के लिये सड़क अवरुद्ध किया था, सालानपुर थाना प्रभारी के अस्वाशसन के बाद हमलोगों ने सड़क से अवरुद्ध हटाया। हमे बस सुरक्षा चाहिए। लगातार हो रही चोरी से क्षेत्र के दुकानदार में डर हो गया है।