स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में एक व्यक्ति ने व्यस्त मुंबई-अहमदाबाद हाईवे को पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज के ऊपर अपने ऑटोरिक्शा चलाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद पुलिस चालक का पकड़ने का प्रयास कर रही है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी स्थानीय मीडिया के साथ साझा की है। केस दर्ज होने के बाद अब उस आटो ड्राइवर को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। अधिकारियों ने यह भी कहा, 'हम और जानकारी के लिए उस वायरल वीडियो (Viral video) का अध्ययन कर रहे हैं जिसमें ड्राइवर ने फुट ओवरब्रिज पर अपने ऑटोरिक्शा को चलाने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया।'