राष्ट्रीय हिंदी नाट्य उत्सव को सफल बनाने के लिए बैठक

author-image
Harmeet
New Update
राष्ट्रीय हिंदी नाट्य उत्सव को सफल बनाने के लिए बैठक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंग हिंदी अकादमी सूचना एवं संस्कृति विभाग के द्वारा आगामी 23 से 25 अगस्त तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय हिंदी नाटक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस नाट्य उत्सव को सफल बनाने के लिए शनिवार को रविंद्र भवन परिसर स्थित काफी हाउस में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र, शिक्षक, प्रोफ़ेसर, साहित्यकार, कवि और हिंदी प्रेमी उपस्थित थे। यह बैठक पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के द्वारा बुलाई गई थी। इस मौके पर पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के सदस्य मनोज यादव ने बताया कि आसनसोल में पहली बार नाट्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है। इसके लिए प्रवेश निशुल्क है। इस नाट्य मेला को सफल बनाने को लेकर आज बैठक की गई।