सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की बढ़ी चमक

author-image
New Update
सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की बढ़ी चमक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सर्राफा बाजारों में रबिबार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है। आज 24 कैरेट सोना 50470 रुपये पर खुला, जो गुरुवार के बंद रेट से केवल 61 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। वहीं, चांदी भी 360 रुपये मजबूत होकर 52382 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5784 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 23626 रुपये सस्ती है। इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50268 रुपये पर है। वहीं, 22 कैरेट 46230, जबकि 18 कैरेट 37852 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29525 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है। ​