राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, चित्तरंजन: चित्तरंजन रेल प्रशासन द्वरा रेलवे भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ क्षेत्र में लम्बे समय से रह रहे लोगो ने मंगलवार चिरेका 3 नंबर गेट के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुये रेलवे वाहनों को प्रवेश से रोक दिया। हालांकि प्रदर्शनकारियों द्वरा रेलवे की वाहनों को छोड़कर सभी जरूरी एंव यात्री वाहनों को प्रवेश करने दिया गया। बता दे कि रेलवे द्वरा रेलवे की जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रह रहे लोगो के घरों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के विरुद्ध चिरेका नगरी में अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगो ने चिरेका 3 नम्बर गेट के सामने चित्तरंजन-आसनसोल मुख्य मार्ग पर विरोध कर पुर्नवास की मांग की। प्रदर्शनकारी का आरोप है कि क्षेत्र में वे 30 सालों से रह रहे है ऐसे में अचानक रेलवे उनके सर से छत छीन रहा है। गरीब परिवार कहा जायेंगे। हमें कम से कम पुर्नवास दिया जाये।