स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में दो साल बाद दिवाली बिना कोरोना बंदिशों के साथ मनाया जा रहा है। कमरतोड़ महंगाई के बावजूद बाजारों में रौनक है। महंगाई की मार के बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। लोग जमकर मार्केटिंग कर रहे हैं। खासकर दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों के बाजारों में ड्राई फ्रूट्स महंगे जरूर हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। काजू, बादाम, किशमिश, मखाना, समा चावल, बादाम जैसे कई हेल्दी ड्राई फ्रूट्स की कीमतों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक-डेढ़ साल पहले जो काजू 700 से 800 रुपये प्रति किलो मिल रहा था वह अब 1200-1300 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इसी तरह बादाम, किशमिश और अखरोट के दाम में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। लोगों को कहना है कि ड्राई फ्रूट्स के महंगा हो जाने से संबंधियों औऱ दोस्तों को उपहार देने के लिए इस साल ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है। महंगे ड्राईफ्रूट्स के चलते मिठाईयां और चॉकलेट्स भी महंगी हुई है।