अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

author-image
New Update
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू-कश्मीर के सांबा में रामगढ़ इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में देखा गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात एक पाकिस्तानी ड्रोन रामगढ़ सेक्टर में भारतीय क्षेत्र के भीतर कुछ मिनट तक रहा और फिर वापस पाकिस्तान की ओर निकल गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि इस ड्रोन ने ड्रग्स या विस्फोटक और हथियार गिराए हैं या नहीं। पहली बार 2019 में पाकिस्तानी आतंकियों ने ड्रोन से भारत में हथियारों की खेप गिराने का सिलसिला शुरू किया और यह अब भी जारी है। बीएसएफ जवान अधिकतर बार सीमा पार से आने वाले ड्रोन्स को मार गिराते हैं। इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया था। ​