New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। बीते महीने उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए सलाम वेंकी की घोषणा की थी। वहीं, आज फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। सलाम वेंकी एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जो एक मां-बेटे की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है। सलाम वेंकी के ट्रेलर की शुरुआत मां सुजाता (कजोल) और बेटे वेंकी (विशाल जेठवा) के साथ होती है। फिल्म में वेंकी को ऐसी बीमार है, जो उसे हर बढ़ते दिन के साथ मौत की ओर ले जा रही है और वह चल-फिर भी नहीं सकता। जिंदादिल वेंकी मां से अपनी आखिरी इच्छा पूरी करवाना चाहता है, लेकिन बेटे की हर बात मानने वाली सुजाता, वेंकी की आखिरी इच्छा पूरी करने से मना कर देती है। अब वेंकी की वो आखिरी इच्छा क्या है, जो उसके और मां के बीच दीवार बनकर खड़ी हो गई है, फिल्म की कहानी इसी को बयां करती है।
kajol
news
breakingnews
importantnews
today latest news
latestnews
today hindi news
hindisamachar
DailyNewsUpdate
DailyNews
NewsUpdates
Samachar
Hindi Movies News
entertainment news
HindiNews
bollywood news
anmnews
Latest News Update
Salaam Venky
Kajol Red Saree look