स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-एच राउंड के मैचों की शुरुआत हो चुकी है। ग्रुप-एच के पहले मुकाबले 2010 की रनर-अप के सामने एशिया की दिग्गज टीम कोरिय रिपब्लिक की चुनौती है। हाफ टाइम तक कोरिया रिपब्लिक और उरुग्वे की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी हैं। स्कोर फिलहाल 0-0 है। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कुछ आसान मौके गंवाए। 34वें मिनट में कोरिया के ह्वांग यूई-जो के पास उरुग्वे के डी के बाहर से गोल करने का आसान मौका था, लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गया। इसके बाद 44वें मिनट में उरुग्वे के कप्तान डिएगो गोडिन पेनल्टी कॉर्नर पर हेडर के सहारे गोल करने से चूक गए। गोडिन के हेडर पर गेंद कोरिया के गोल पोस्ट से टकरा गई और उरुग्वे की टीम बढ़त हासिल करने से चूक गई। दूसरे हाफ में कोरिया और उरुग्वे दोनों टीम जल्द से जल्द गोल कर बढ़त हासिल करना चाहेगी।