टोनी आलम, ब्यूरो : सोमवार को एक राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कुनुस्तोरिया कोलयरी में किया गया। जिसमें पूरे हिंदुस्तान से कुल आठ सर्वश्रेष्ठ टीम हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन श्रमिक संगठन के एस सी कुनुस्तोरिया एरिया शाखा द्वारा किया गया है। इस प्रतियोगिता में अतिथि के तौर मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, कुनुस्तोरिया एरिया के जीएम अनिल कुमार सिन्हा, विधायक हरेराम सिंह, शेख शानदार, रुपेश यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इनके अलावा कार्यक्रम के आयोजकों में रामेश्वर भगत, संजय चौधरी, सोहराब अली खान, प्रेमपाल सिंह, बालेश्वर मंडल के अलावा केकेएससी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने इस आयोजन के लिए के के एस सी से जुड़े सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भी खेल की महत्ता पर जोर दिया था उनका कहना था कि जीवन में खेल कूद का बहुत ज्यादा महत्व है, उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहती हैं उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
वही युवा टीएमसी नेता प्रेमपाल सिंह ने भी इस आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और कहां राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में पंजा, हरियाणा, राजस्थान, बोकारो से टीमें प्रतियोगिता में खेलने आई हैं। जोकि यहां के खिलाड़ियों के लिए एक बहुत अच्छी बात है यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के इन खिलाड़ियों से काफी कुछ सीख पाएंगे।