स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दक्षिण अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम ने 16 साल बाद फिर इतिहास रचा। भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार आयोजित हुए महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार कोई वर्ल्ड कप जीता है। भारत की इस विश्व कप जीत में त्रिशा रेड्डी का अहम रोल रहा। त्रिशा रेड्डी की इस सफलता में उनके पिता गोंगाड़ी रेड्डी का अहम योगदान है। बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया। वो जिम चलाने के साथ ही होटल में फिटनेस ट्रेनर का काम भी करते थे। लेकिन, बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और आधी कीमत पर जिम बेच दिया था।