पंचायत के द्वारा किया जा रहा छठ घाट का निर्माण

author-image
New Update
पंचायत के द्वारा किया जा रहा छठ घाट का निर्माण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शुक्रवार से जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी पंचायत इलाके के कुनुस्तोरिया कोलयरी के सर्वजनिक छठ घाट का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। आपको बता दें कि बहुत दिनों से इस इलाके के लोगों के द्वारा सार्वजनिक छठ घाट का निर्माण की मांग पंचायत से की जा रही थी। इसी मांग को देखते हुए तपसी पंचायत की ओर से अनुमानित 180000 रुपए की लागत से छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को तपती पंचायत के प्रधान सुशांत गोप पंचायत समिति सदस्य जगन्नाथ सेठ एवं पंचायत सदस्य मोहम्मद के द्वारा शुरुआती कुड़ाई कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया। इस संदर्भ में पंचायत समिति सदस्य जगन्नाथ सेठ ने बताया कि बहुत दिनों से इलाके के लोगों की मांग थी कि छठ घाट का निर्माण किया जाए इसी को देखते हुए आज से छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत 180000 के करीब रखी गई है। छठ घाट के निर्माण से श्रद्धालुओं को छठ पूजा करने में काफी सुविधा होगी और छठ घाट पर काफी सुविधा समय इस वर्ष से छठ पूजा की जाएगी ।