New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज : सोमवार को जामुड़िया के कुनुस्तोरिया एरिया कार्यालय के बाहर ओनर एंड ड्राइवर एसोसिएशन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया एवं साथ ही एरिया कार्यालय में सभी ट्रेड यूनियन के संगठनों के पास संगठन के द्वारा एक पत्र दिया जा रहा है। आपको बता दें कि आगामी 15 मार्च से ओनर एंड ड्राइवर एसोसिएशन के द्वारा कुनुस्तोरिया एरिया में चल रहे प्राइवेट गाड़ियों का पूर्ण रूप से चक्का जाम किया जाएगा।
इस संबंध में संगठन के सदस्य दीपक दास ने कहा कि एसोसिएशन का कुनुस्तोरिया प्रबंधन गाड़ी मालिक और चालकों के साथ जिस तरह का आचरण कर रहा है वैसा कोल इंडिया में कहीं भी नहीं किया जाता। इनका कहना है कि जब वह अपनी परेशानियों को लेकर कुनुस्तोरिया एरिया के प्रबंधन से बात करने जाते हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। उनको कहा जाता है कि जेम पोर्टल में डाला जाएगा, जबकि अभी तक सांकतोड़िया जेम पोर्टल लागू नहीं किया गया है। उनका साफ कहना है कि जब तक वहां पर लागू नहीं होता यह यहां पर भी इसे लागू नहीं होने देंगे । उनका कहना है कि फुल स्टोरी ऑफ एरिया प्रबंधन के बनवाने की वजह से आज यहां पर गाड़ी मालिक और उनके परिवार तथा वाहन चालक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ बुधवार से हड़ताल का आव्हान किया गया है। इस बारे में सभी श्रमिक संगठनों तथा एरिया के महाप्रबंधक को बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वाहन के मालिकों और चालकों के साथ अन्याय किया जा रहा है वह पूरे कॉल इंडिया में कहीं नहीं होता। टेंडर खत्म हो जाने के बाद भी वाहनों का परिचालन बंद नहीं किया जाता, लेकिन यहां पर टेंडर खत्म होते ही वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जा रहा है। इनका साथ कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा और उनकी बातें नहीं मानी गई तो आने वाले समय में यहां पर सभी वाहन मालिक तथा चालकों के 55 परिवार हां कर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगें । उनका कहना है कि यहां पर जो वाहन चालक हैं वह लंबे समय से यहां वाहनों का परिचालन कर रहे हैं। अगर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जाए तो अब वह कहां जाएंगे। उनके सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा।
INDIA
west bengal
STRIKE
jamudia
kunustoria
news
anmnews
HindiNews
latestnews
important news
car owners
Owner and Driver Association
labor organizations