स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आयुर्वेद में सेमल का पेड़ औषधीय गुणों का खजाना माना गया है। इसके पत्ते महिलाओं में होने वाली गंभीर वजाइनल डिस्चार्ज यानी ल्यूकेरिया में बहुत मददगार होते हैं। वहीं सेमल का इस्तेमाल पुरुषों की फर्टिलिटी को बढ़ाने में और कमजोरी को दूर करने में किया जाता है।
अगर मां के शरीर में दूध नहीं बन रहा है तो नियमित रूप सेमल की जड़ की छाल का पाउडर लेने से ब्रेस्ट मिल्क बनने लगता है। सेमल की जड़ को धोकर पाउडर बनाने के बाद दूध में मिलाकर पीने से भी ब्रेस्ट मिल्क का उत्पादन बढ़ सकता है।