रानीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में छट पूजा को लेकर की गई पीस मीटिंग

author-image
New Update
रानीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में छट पूजा को लेकर की गई पीस मीटिंग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आने वाले छट पूजा को लेकर प्रशासन की तरफ से हर प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम मे आज रानीगंज थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल के नेतृत्व में थाने में एक पीस मीटिंग की गई। जहां छट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। पुलिस के आला अफसरों ने बैठक में मौजुद स्थानीय लोगों को छट के दौरान जलाशयों में ज्यादा गहराई में ना जाने की सलाह दी। साथ ही कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए छट पर्व को मनाने की हिदायत दी। बैठक के दौरान अजय कुमार मंडल के अलावा एसीपी तथागत पांडे, रानीगंज बोरों के इंजीनियर इंद्रजीत कोनार्क सहित तमाम स्थानीय छट पूजा कमिटि के सदस्य उपस्थित थे। यहां पुलिस की तरफ से यह भी बताया गया कि घाटों पर छटव्रतीओं की सुरक्षा के लिए एक स्पीड बोट का भी इंतजाम किया गया है।