बिहार: शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से हुईं 40 मौत

author-image
New Update
बिहार: शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से हुईं 40 मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार में शराबबंदी के बावजूद सिर्फ छह दिन के अंदर जहरीली शराब पीने से हुईं 40 मौत। इस से बिहार सरकार को हिला कर रख दिया है। मौतों के आंकड़ों को देखते हुए खुद मुखमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं। इसके बाद उन्होंने 16 नवंबर को बिहार में शराबबंदी पर उच्चस्तरीय बैठक बुला ली है। बिहार में पहले से ही शराब की बिक्री और उत्पादन पर प्रतिबंध है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई का ऐलान कर सकते हैं।