बाराबनी में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई, तृणमूल कार्यकर्ताओ पर लगा आरोप

author-image
New Update
बाराबनी में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई, तृणमूल कार्यकर्ताओ पर लगा आरोप

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के गौरंडी छाताडंगाल निवासी भाजपा के युवा मोर्चा बाराबनी मंडल अध्यक्ष बापी प्रधान एंव उनकी मां पर मंगलवार सुबह कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता एंव उनकी माँ घायल हो गई। घायल बापी प्रधान ने बताया कि आज तृणमूल के कार्यकर्ता ने मुझे घर से घसीटते हुए बाहर निकाला और मुझे बचाने आई मेरी माँ के साथ भी मार पीट की एंव मुझे यह क्षेत्र छोड़ देने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही बाराबनी पुलिस पहुँच क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर मामले को शांत कराने का प्रयाश में जुट गई एंव दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष, बाराबनी विधायक एवं विधान उपाध्याय ने कहा कि घटना का राजनीतिककारण किया जा रहा है, पूरे घटना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, यह आपसी समस्या है, चुनाव के बाद हमने खुद हमारी नेत्री माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन के साथ बैठक कर घर वापसी करवाई थी।